टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे लोकप्रिय किरदार दया बेन यानि दिशा वाकानी लगातार चर्चा में हैं। दरअसल टीवी पर उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ होती नहीं महसूस हो रही है।
दिशा ने प्रेगनेंसी के कारण काम से ब्रेक लिया था। कुछ महीने पहले उन्होंने वापसी की आस भी जताई लेकिन तब से वे टीवी से गायब हैं। अब खबर आ रही हैं कि उनकी वापसी संभव नहीं हो पाएगी।
शो वाले चाहते हैं कि दिशा काम पर लौटे लेकिन एेसा हो नहीं पा रहा है। सेट से खबरी ने बताया ‘वे बेटी का ख्याल रख रही हैं। मेकर्स उन्हें मना रहे हैं लेकिन लग नहीं रहा कि एेसा हो पाएगा। वे अपनी निजी जिंदगी पर ही ध्यान देने का मन बना चुकी हैं। मुश्किल हैं कि वे काम करने के लिए मान जाएं, इस साल तो यह होता नहीं दिख रहा।’
बता दें कि इसी हफ्ते दिशा ने अपने फैन्स को पहली बार अपनी सात महीने की बेटी की तस्वीर दिखाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खूबसूरत फोटो पोस्ट की है। दिशा की वापसी को लेकर लोगों ने इस पोस्ट पर भी लिखा है कि ‘जल्दी लौट आइए’।
दिशा की बेटी अब सात महीने की हो गई है, लेकिन उन्होंने कभी भी उसकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी। वैसे 15 दिन पहले एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर आई थी जिसमें वे अपनी बेटी को थामे दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह तिरुपति बालाजी के मंदिर में खींची गई।
दिशा ने मां बनने के बाद थोड़े समय के ब्रेक के लिए निर्माता से बात की थी और उन्हें निर्माताओं ने उन्हें इसकी इजाजत भी दी थी। अब देखना है छोटे परदे पर वे कब दिखती हैं।