प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका प्यार भरी झप्पी है। गले लगने से प्यार के साथ-साथ रिश्तों में भी नजदीकी बढ़ती है। झप्पी में ऐसा ही जादू होता है कि बेगाना भी एक पल में अपना बन जाता है। यह एक ऐसा अहसास होता हैं जिससे अपने और करीब आ जातें हैं। चाहे गम हो या खुशी, सक्सेस हो या डिफीट, हम अपने सारे इमोशंस को बयां करने के लिए हग का सहारा लेते ही हैं। कोई अपना अगर प्यार से गले लगा ले तो सारे गम दूर हो जाते हैं और खुशी चौगुनी हो जाती है। ऐसा ही जादू होता है इस झप्पी में।
झप्पी सिर्फ प्यार को बढ़ाने का जरिया नहीं बल्कि आपके ब्लड प्रेशर को भी मेनटेन रखती है।
अगर आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है तो गले लगने से वो कम भी हो सकता है। यह सबसे अच्छा उपचार भी है। कनाडा,जर्मनी, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 21 जनवरी को ‘नेशनल हग डेÓ भी मनाया जाता है। इसी पे किसी ने खूब कहा है, ‘जिंदगी रहे या फिर मौत हो नसीब मेरे तो दोनों जहां तेरी बाहों में हैÓ।
वाकई प्यार करने वालों के तो दोनों जहां उनके दिलबर की बाहें हैं फिर चाहे जिंदगी रहे या मौत आए किसे फि क्र होगी क्योंकि बिछडऩे का तो सवाल ही नहीं है।
आज हम आपको हग करने के कुछ टिप्स बताऐंगे:-
– सबसे पहले अपने पार्टनर के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाए और थोड़ा मुस्कुराएं और फिर हग करें।
– ध्यान रहें हग न ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा लूज।
– कोशिश करें कि हग थोड़ा लंबा हो।
– पहले खुद हग लूज करने की पहल न करें जब तक पार्टनर ना चाहे हग लूज न करें।
– लड़कियां गले में हाथ डाल हग करें।
– अगर आपके पार्टनर की लंबाई आपसे कई ज्यादा है तो आप हील्स पहनना ना भूलें ताकि आप उन्हें अच्छे से हग कर पाएं।
– लडक़ों के लिए कमर में हाथ डालकर हग करने का तरीका सही है।
तो देर मत कीजिए, इन टिप्स पर अमल करते हुए दीजिए अपने प्यार को जादू की झप्पी।