चीन ने दिया बड़ी चेतावनी, कोल्ड वार की मानसिकता से बाहर निकले अमेरिका
हमले के खतरे को देखते हुए जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों को अलर्ट किया गया है।
सिंगापुर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ‘सिंगापुर को घरेलू उग्रवादियों और विदेशी आतंकवादियों से गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह खतरा नया नहीं है क्योंकि सिंगापुर 1990 से इस्लामी अतिवादियों के टारगेट पर है। इसी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने टेरर अटैक ड्रिल भी की है और नागरिकों को आगाह भी किया गया है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया आतंकवाद की मार झेल रही है। बीते कुछ समय में दुनियाभर के सुरक्षित देशों में आतंकी हमले में कई लोग मारे गए हैं। ऐसे में सिंगापुर की सेना, पुलिस और सरकार किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि आईलैंड से घिर सिंगापुर एक छोटा सा देश है जिसकी आबादी बेहद कम है। सिंगापुर ने अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था से दुनिया के बड़े बड़े देशों के बीच अपनी जगह बनाई है।