दुनिया में कुछ दृश्य इतने खूबसूरत होते हैं कि उनपर से आँखे ही नहीं हटती. जी हाँ, बहुत से ऐसे दृश्य जिन्हे देखने के बाद आँखों को यकीन ही नहीं होता है कि इतना खूबसूरत भी कुछ हो सकता है. दुनिया में बहुत सी ऐसी चीज़े हैं जिन्हे देखने के बाद उनपर से आँखे हटाने का मन ही नहीं करता. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं काऊ वांग पुल (Cau Vang) की जिसे लोग गोल्डन ब्रिज के नाम से भी पुकारते हैं. यह देखने में इतना खूबसूरत है कि अगर एक बार इसपर निगाह चली जाए तो वह हट ही नहीं पाएगी.
इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि दुनिया में देखने लायक बहुत कुछ है जिनपर से निगाहें हटे ही ना. यह ब्रिज वियतनाम के Da Nang’s Ba Na Hills के सबसे ऊपर बनाया गया है और इसे देखकर सभी हैरान रह जाते है. यह ब्रिज दो आर्टिफ़िशियल हाथों पर टिका हुआ है इस वजह से इसे देखकर यकीन करने का मन ही नहीं होता. दो आर्टिफ़िशियल हाथों पर बना यह ब्रिज सभी के आकर्षण का केंद्र है और इस ब्रिज को देखकर मन में सम्पूर्ण खुशियों का आभास होता है. वाकई में यह बहुत ही अद्भुत और जादुई नजर आता है.
यहाँ पर दोनों साइड लोबेलिया क्राइसेंथेमम फूल भी लगाए गए हैं जो इसे प्राकृतिक रूप से आकर्षक को खूबसूरत बनाते हैं. यहाँ पर लोग इस दृश्य का अनुभव लेने आते हैं. यहाँ लोगों के लिए एक आलीशान रिज़ॉर्ट भी बनाया गया है जहाँ से लोग इस दृश्य का आनंद ले सकें.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features