हर लड़की के शादी को लेकर सपने होते है कि वो शादी के दिन इतनी खूबसूरत दिखें कि देखने वाला उससे अपनी नजरे हटा न सके।
इसी खूबसूरती में चार चांद लगाती है मेहंदी। आजकल तो हाथों ,पैरों के साथ पीठ पर और पेट पर भी इसका ट्रैंड बढ़ गया है।
आजकल मेहंदी में अरेबियन, राजस्थानी,कलरड,टैटू और चूड़ीदार डिजाइनज काफी चल रहे हैं। दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी का डिजाइन भी कुछ हटकर होना तो बनता है।

एक दुल्हन की मेहंदी को लेकर बहुत सी ख्वाहिशें होती है क्योंकि नए घर में हर कोई उसकी मेहंदी देखेगा और मेहंदी की रंगत को लेकर भी काफी कुछ कहा जाता है। कहते है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है उतना ही उसका पति उसे प्यार करेगा।

यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही मेहंदी के डिजाइन जो नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं। आप इन नए ट्रैंडी डिजाइनस को फोटोज में देख सकते है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features