30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उनकी हत्या से ठीक पहले की कई अनदेखी तस्वीरें हैं. हम ये जो फोटो दिखा रहे हैं, वो 12 नवंबर 1947 की हैं. अमृत कौर के साथ ऑल इंडिया रेडियो जाने के दौरान ये तस्वीर ली गई थी. तब महात्मा ने यहां विस्थापितों के नाम संदेश दिया था. आगे ऐसी ही कुछ और तस्वीरें हैं…

04 दिसंबर 1947, दिल्ली में बर्मा के प्रधानमंत्री थाकिन नू(THAKIN NU) के साथ महात्मा गांधी. 

18 जनवरी 1948, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और पीस कम्युनिटी के सदस्य महात्मा से उपवास खत्म करने का अनुरोध करते हुए.

18 जनवरी 1948 को उपवास तोड़ते महात्मा गांधी. 

18 जनवरी 1948: प्रार्थना के बाद दिए जाने वाला संदेश लिखते महात्मा.
20 जनवरी, 1948: महात्मा प्रार्थना सभा के बाद अपनी बात रख रहे थे तभी किसी ने एक बम फेंक दिया था. उस बम से बापू को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिरला हाउस की दीवार टूट गई थी.

30 जनवरी 1948 : शाम को करीब पांच बजे जब बापू प्रार्थना के लिए जा रहे थे तभी नाथू राम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features