देश के कई राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा केस

देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। दिल्ली में एक दिन में 7 हजार से अधिक मामले आए हैं तो यूपी की कुछ जगहों पर केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 84 लाख के पार चला गया है। सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ कोरोना बढ़ने लगा है।

हालांकि, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। भारत में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना की मृत्यु दर में भी कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 577 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 84 लाख 62 हजार 81 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 78 लाख 19 हजार 887 हो गई है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,25,562 है।

रिकवरी दर में लगातार वृद्धि

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 53,920 लोग ठीक हुए हैं। इससे कोरोना की रिकवरी दर 92.41% हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 4,141 एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना की एक्टिव दर 6.11% हो गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.48% है।

दिल्ली में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली में प्रदूषण और सर्द मौसम के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में संक्रमण की दर रोज तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 64 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण की दर 12.19 फीसद हो गई है।

यूपी में 24 घंटों में 2,173 मामले 

यूपी में कोरोना के मामलों में बीते 24 घंटों में तेजी आई है। यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 2,173 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23,132 हो गई है। आगरा में कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आया है।

देश में 11.65 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

देश में अब तक 11.65 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार तक 11,65,42,304 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,13,209 टेस्ट कल किए गए हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com