भारत में कोरोना का कहर धीमा पड़ता नज़र आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए कोरोना वायरस आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 45,903 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 490 कोरोना मरीजों की मौत बीते 24 घंटों में हुई है। वहीं इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की तादाद 79 लाख के पार पहुंच गई है, जिसके बाद राष्ट्रीय रिकवरी रेट 92.56 फीसद तक पहुंच गई है।
इसके साथ देश में कुल कोरोना वायरस के केस 85,53,657 लाख हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,26,611 हो गया है, जबकि मृत्यु दर में 1.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तादाद लगातार दसवें दिन 6 लाख से नीचे दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,09,673 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 5.96 प्रतिशत हैं।
ICMR द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 11,85,72,192 सैंपल्स का परीक्षण किया गया है, जबकि 08 नवंबर तक 8,35,401 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर दिए गए बयान में कहा है कि, “हमारे आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ तालमेल बिठाया जा रहा है।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features