दशहरे को लेकर आज पुलिस हाई अलर्ट पर है। परेड ग्राउंड में मुख्य आयोजन के साथ ही शहर में कुछ अन्य स्थानों पर दशहरा पर रावण दहन होगा। लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में दशहरा मेले का भव्य आयोजन होगा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे।
दशहरा पर आज परेड ग्राउंड में रावण दहन का मुख्य आयोजन होगा। यहां 121 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। इस बार रावण की लंबाई तो बढ़ गई लेकिन मोटाई कम हो गई। रावण का पुतला बड़ा जरूर है पर काफी पतला है। लोगों का कहना है कि पुतले में रावण का वो अंदाज नजर नहीं आ रहा है। जबकि कुंभकर्ण का पुतला रावण पर भारी नजर आ रहा है।
परेड ग्राउंड में हर साल सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाता है। यहां इस बार रावण के पुतले का अंदाज लोगों को अखर रहा है। रावण की तरह उसके पुतले में अंहकार भी नजर नहीं आ रहा है। बराबर में ही मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला खड़ा किया है लेकिन रावण से ज्यादा मेघनाद-कुंभकर्ण के पुतले में उनका अंदाज दिख रहा है।
रावण के पुतले का कद भले बढ़ा लेकिन उसकी अकड़ और अहंकार पुतले से गायब है। मूछों पर तांव जरूर है लेकिन चेहरे पर न वो रौनक है न अकड़। रावण के बराबर में ही कुंभकर्ण का अंदाज लोगों को लुभा रहा है। परेड ग्राउंड में लोग पुतले देखने पहुंच रहे तो इसी बात की चर्चाएं है। हालांकि पुतला बनाने वाले कहते है कि लंबे पुतले को ज्यादा भारी बनाने पर उसके गिरने का खतरा रहता है।
तलवार चलाएगा रावण, आंखें भी टिमटिमाएगी
लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में दशहरा मेले का भव्य आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि इस बार 60 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है। यहां रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण और लंका दहन किया जाएगा। वहीं, रावण के पुतले को एलईडी लाइट से सजाया गया है। यहां दहन से पहले रावण तलवार चलाएगा और उसकी आंखें भी टिमटिमाएगी। इसके साथ ही आतिशबाजी का भी भव्य नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शामिल होंगे। यहां रावण के पुतले को जोधपुरी अचकन, सिल्क की धोती पहनाई गई। इसके अलावा कार्यक्रम में कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे।