राजधानी दून में भारी बारिश के बीच सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए। वहीं सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमपी के अलर्ट के बाद देहरादून जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई। इसके चलते जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। देर रात राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इसे देखते हुए दून में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि यह आदेश केवल छात्रों के लिए होगा, जबकि शिक्षक और कर्मचारी सामान्य रूप से स्कूल आएंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही सीएम धामी मोर्चे पर डट गए। प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरक्षण कर रहे हैं।