उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सड़क हादसे में 6 युवाओं के निधन पर दुख जताया है। इसी के साथ ही सीएम ने सभी युवाओं की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है।
सीएम धामी ने देहरादून सड़क हादमें में 6 लोगों के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा , “देहरादून में सोमवार देर रात सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” बता दें कि देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक पर बीते सोमवार की रात में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक इनोवा कार और कंटेनर ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 6 लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर सभी मृत 06 व्यक्तियों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंद्रेश अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया है।
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान एसएसपी ने सिनर्जी हास्पिटल में जाकर वहां उपचाराधीन दुर्घटना में घायल युवक के स्वास्थ्य के संबध में परिजनों और चिकित्सकों से बातचीत की। इसके बाद एसएसपी ने कोरोनेशन अस्पताल में जाकर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					