गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही एयरलाइंस ने सुरक्षा को लेकर अपनी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि विस्तारा एयरलाइंस ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरलाइंस ने लोगों को हिदायत दी है कि वे घरेलू उड़ानों का सफर आसानी से करना है तो वे फ्लाइट छूटने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाए।
दरअसल, भीड़ बढ़ जाने की वजह लोगों को ये निर्देश दिए गए हैं। ईटी की खबर के मुतबाकि कंपनी ने कहा कि इन दिनों में उम्मीद से ज्यादा लोग आते हैं और सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ न हो इसलिए उन्हें 120 मिनट पहले चेक-इन करने के लिए कहा गया है।
आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साथ मई में करीब 87 लाख लोगों ने सफर किया था। इस साल यात्रियों की संख्या 1 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इस साल जनवरी में
सबसे ज्यादा यात्री पहुंचे हैं, जिनकी संख्या करीब 95 लाख रही है।
दूसरी एयरलाइंस ने भी इस सीजन लोगों के ज्यादा होने और सिक्योरिटी पर चिंता जताई है। एयरलाइंस ने बताया कि सीजन में कई फ्लाइट्स बुक की जा चुकी है। इस बीच लंबी लाइने लग जाती है। एविएशन सेक्रेटरी ने हालातों पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की मांग की है।