मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए. मिस्र के मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही अंतिम आंकड़ा दोनों ट्रेनों का मलबा साफ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा.
अभी अभी: वर्ल्ड के सबसे बूढ़े शख्स की हुई मौत, 114वें जन्मदिन की कर रहे थे तैयारी…
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी
वहीं मिस्र के रेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि हादसा उस समय हुआ जब अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रही ट्रेन पोर्ट सिटी की ओर से आ रही एक ट्रेन से टकरा गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है. बचाव दल बचे हुए लोगों की तलाश करने और पटरी पर से मलबा हटाने में जुटा है.
जांच के दिए गए आदेश
स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि काहिरा-अलेक्जेंड्रिया ट्रेन के चालक ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. उसे आगे की जांच के लिए अलेक्जेंड्रिया में अल-रामल पुलिस थाने भेज दिया गया है. मिस्र के अभियोजक-जनरल नबील सादिक ने जांच के आदेश दिए हैं.
राष्ट्रपति ने की पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर
राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और सरकारी विभागों को मामले की जांच करने तथा घातक हादसे के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features