वॉन्डरर्स टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के ओवर कॉन्फिडेंस, अजिंक्य रहाणे की गैर-मौजूदगी और विराट कोहली की बल्लेबाजी व कप्तानी को लेकर कमेंट किए। बता दें कि 41 वर्ष के बाउचर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सटम्प्स के पीछे 999 खिलाड़ियों को शिकार बना चुके हैं। आंख पर चोट लगने की वजह से उनका करियर खत्म हो गया था।
IPL 2018: नीलामी में युवी समेत इतने स्टार क्रिकेटर्स होंगे मार्की..
मार्क बाउचर ने कहा, ‘टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप बेशक काफी मजबूत है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी द. अफ्रीका के मैदान से मेल नहीं खाती। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी पिचों के बाउंस और हलचल से वाकिफ नहीं है। इस वजह से टीम का हर एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने से जूझ रहा है।’
इसके अलावा बाउचर ने कहा कि द. अफ्रीका के सभी तेज गेंदबाज लंबे कद के हैं, जो पिच पर आसानी से गेंद को बाउंस करने की क्षमता रखते हैं। वहीं, मेहमान टीम के पास लंबे कद के केवल दो गेंदबाज हैं, जिनका सामना करने में अफ्रीकी बल्लेबाजों को खास परेशानी नहीं हुई है।
विराट कोहली की कप्तानी पर ताना जड़ते हुए बाउचर ने कहा कि मेहमान टीम के कप्तान अफ्रीकी पिचों को समझे बिना ही अपनी ताकत झोंक रहे हैं, जिसका पूरा फायदा अफ्रीकी टीम को मिला है। पिछले दोनों मैचों में विराट ने अफ्रीकी प्लेयर्स को स्लिप पर आउट करने का असफल प्रयास किया है। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि अफ्रीकी पिचों पर बल्ले का किनारा लगने के बाद गेंद बहुत तेज आती है। उनकी यह रणनीति भारत की स्लो पिचों पर तो काम कर सकती है, लेकिन द. अफ्रीका की फर्राटा पिचों पर नहीं।
इसके अलावा टीम इंडिया के वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर भी बाउचर ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि अजिंक्य रहाणे को अफ्रीकी पिचों का अच्छा अनुभव है, इसलिए कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बाहर बैठाकर बहुत बड़ी गलती की है। पिछली बार द. अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था। बाउचर चाहते हैं कि अगले मैच में अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया जाए ताकि दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सके।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features