नई दिल्लीः जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने भारत में अपनी पापुलर हैचबैक कार माइक्रा का फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया है और इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है। नई माइक्रा की डिजाइन में खास बदलाव किए गए हैं और इसमें कुछ इंटेलिजेंट फीचर्स लगाए गए हैं।निसान माइक्रा के फेसलिफ्ट वर्जन में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जैसे कि ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हैडलाइट और नया इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। निसान इंडिया के एम.डी., अरुण मल्होत्रा का कहना है कि निसान माइक्रा की कीमत पहले थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन अब प्राइस ठीक हो गई है।