दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले रणवीर का फर्स्ट लुक सामने आया था। इसके बाद एक फोटो भी जारी हुई जिसे दीपिका का पद्मावती लुक बताया जा रहा था।

जब यह बात मेकर्स तक पहुंची तो वो सामने आए और उन्होंने इस पिक्चर को नकली बताया। श्रुति ने इस बारे में साफ किया कि उनके फर्जी फेसबुक अकाउंट से यह फोटो अपलोड किया गया है। जो पूरी तरह से नकली है। इसका मुझसे या फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में दीपिका का लुक ऐसा बिलकुल भी नजर नहीं आएगा। पद्मावती का लुक काफी अलग है। उन्होंने मीडिया से भी कहा कि सच्चाई जानने के बाद ही खबर चलाएं।

बता दें कि फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे। शाहिद कपूर, दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह और रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे। खबर ये भी है कि शाहिद और दीपिका के बीच फिल्म में कई इंटीमेट सीन भी देखने को मिलेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features