नगालैंड में विधानसभा चुनावों को टालने की मांग के बाद हुए नए घटनाक्रम में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 10 विधायकों ने पार्टी और सदन की सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दे दिया.बता दें कि इस अशांत राज्य में 27 फरवरी को मतदान है.
इस बारे में विधानसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष इम्तिवपांग ने इन इस्तीफों को स्वीकार कर लिया है और सीटों को रिक्त घोषित कर दिया है. जबकि इस्तीफ़ा देने वाले विधायकों ने कहा कि नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने की नगा लोगों की इच्छाओं का ख्याल करते हुए यह इस्तीफे दिए गए हैं.गत वर्ष 15 दिसंबर को नगालैंड विधानसभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव को देखते हुए इस्तीफा दिया, जो भारत सरकार से चुनाव से पहले नगा राजनीतिक मुद्दे को हल करने का आग्रह करता है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही एनपीएफ, इसकी सहयोगी भाजपा और कांग्रेस सहित 11 राजनीतिक दलों ने भी चुनाव नहीं लडऩे के लिए एक संयुक्त घोषणा पत्र पर दस्तखत किए थे .लेकिन इससे पहले दिन में, भाजपा ने यू टर्न लेते हुए संयुक्त घोषणा से अलग होकर कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा. मतलब भाजपा ने अभी भी चुनाव की गुंजाइश बाकी रखी है