नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार की तारीफ और आलोचनाएं दोनों हो रही हैं। कुछ दिनों पहले ही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ की थी। वहीं अब इसके इतर पार्टी नेता शरद यादव ने नोटबंदी की आलोचना भी कर दी है। शरद यादव ने कहा कि जबरन नसबंदी की वजह से आपातकाल के दौरान जैसे कांग्रेस का पतन हुआ था वैसे ही नोटबंदी की वजह से बीजेपी भी सत्ता से बाहर हो जाएगी।
शरद यादव के मुताबिक, नोटबंदी का फैसला बिना योजना बनाए लिया गया है। अदूरदर्शिता वाले इस फैसले से पूरे देश में अव्यवस्था का माहौल फैल गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के जरिए कॉरपोरेट समूहों से रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया है।