निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप की टीम में नहीं मिलेगी जगह…

निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों नेताओं को सरकार में शामिल होने का आमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। यह बात नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को दोबारा टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं निक्की

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह एलान किया है। निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम कर चुकी हैं। खास बात यह है कि वे इसी साल रिपब्लिकन प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि ट्रंप ने निक्की हेली और माइक पोम्पियो के काम की सराहना भी की। बता दें कि अगले साल जनवरी महीने में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। 100 फीसदी ट्रंप से सहमत नहीं: निक्की पिछले सप्ताह निक्की हेली ने वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख भी लिखा था। ट्रंप के समर्थन में हेली ने लिखा था कि “मैं ट्रंप से हर बार 100 फीसदी सहमत नहीं होती हूं। मगर अधिकांश समय मैं उनसे सहमत होती हूं। दूसरी तरह कमला हैरिस से लगभग हमेशा असहमत होती हूं। इससे निर्णय लेना आसान हो जाता है।”

पोम्पियो के हाथ लगी निराशा

माइक पोम्पिओ ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी खुलकर ट्रंप का समर्थन किया। वह ट्रंप के सबसे मुखर समर्थकों में से एक हैं। माइक पोम्पिओ ट्रंप के अधीन सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक के रूप में काम भी कर चुके हैं।

सूसी विल्स को मिली अहम जिम्मेदारी

पांच नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। यह उनकी दूसरी जीत है। हालांकि 2020 में जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को करारी शिकस्त दी थी। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने अपनी पहली नियुक्ति सूसी विल्स के तौर पर की। उन्होंने विल्स को व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त किया। विल्स इस पद पर नियुक्ति पाने वालीं अमेरिका की पहली महिला हैं।

निक्की हेली ने क्या कहा?

निक्की हेली ने कहा, “मुझे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करके गर्व महसूस हुआ। मैं उन्हें और उनकी सेवा करने वाले सभी लोगों को अगले चार वर्षों में एक मजबूत, सुरक्षित अमेरिका की ओर ले जाने में बड़ी सफलता की कामना करती हूं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com