प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिलेशनशिप पर पिछले कुछ समय से चर्चा जारी है. इस दौरान दोनों को कई दफा साथ में वक्त बिताते देखा गया है. जहां एक तरफ निक पहले ही प्रियंका के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल कर बात करते हुए नजर आए हैं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में प्रियंका ने भी निक के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है.
पिपुल मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि ”हम एक दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे खयाल से ये उनके (निक) लिए भी एक अच्छा अनुभव होगा. गोवा मे ट्रिप और आकाश अंबानी की इंगेजमेंट सेरेमनी पर प्रियंका ने कहा कि ये पल बहुत खूबसूरत थे, निक ने भी अच्छा समय बिताया.”
प्रियंका ने आगे कहा कि ”किसी भी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ सफर करना किसी मील के पत्थर से कम नहीं है मगर मेरे लिए ये एर रूटीन की तरह है. मेरी तो पूरी जिंदगी सफर करने पर ही है. मेरा हर दो हफ्ते में घूमने का प्लान बनता है. कभी साथ में दोस्त होते हैं कभी परिवार. मेरे लिए ये नॉर्मल है.”
हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क में डिनर करते स्पॉट किया गया था. इसके अलावा प्रियंका की कुछ फोटो सामने आई हैं जिसमें वो निक के परिवार के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका इस बार न्यूयॉर्क में ही निक के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी.