हत्यारों ने युवती का गला रेत कर शव को खेत में फेंक दिया। इतना ही नहीं शिनाख्त मिटाने के लिए युवती के शरीर के अंग भी काट ले गए। इस नृशंस हत्या से पूरा गांव सिहर उठा।…. ….तो इस वजह से किन्नर गुलशन को मिला अयोध्या में सपा का साथ
….तो इस वजह से किन्नर गुलशन को मिला अयोध्या में सपा का साथ
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में हत्यारों ने नृशंस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। युवती का गला रेत कर शव को खेत में फेंक दिया गया। शिनाख्त मिटाने को हत्यारे सिर और हाथ काट ले गए। धड़ अर्द्धनग्न था। पुलिस ने मौके से चाकू के रैपर व अन्य सामग्री बरामद की है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए व दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड बनाई। गांव के चौकीदार गया प्रसाद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसपी का कहना था, मामले की जांच चल रही है। युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं, इनके आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उधर, ग्रामीणों ने गश्ती पुलिस पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर युवती की हत्या की गई है, वहां से करीब पांच सौ मीटर दूर हाईवे है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे हाईवे के रास्ते भागे होंगे, इस दौरान पुलिस क्या करती रही।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					