नोकिया का पुराना धांसू फोन नोकिया 3310 आखिरकार आज भारत में अधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। इसकी घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने कर दी है। नोकिया 3310 की बिक्री चार कलर वेरियंट ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे के साथ होगी। बता दें कि नोकिया के फोन बनाने का अधिकार अब एचएमडी ग्लोबल के पास है। नोकिया 3310 की बिक्री 18 मई 2017 से भारत में नोकिया स्टोर से होगी।
ये भी पढ़े: 8 हजार से भी सस्ता हुआ 4 GB वाला ये ‘कीमती’ स्मार्टफोन
नोकिया 3310 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3310 चार कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 3,310 रुपये रखी गई है। फोन पर मेटल फिनिशिंग है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो है। इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1200 mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 31 दिनों तक चलेगी। फोन में न्यूमेरिक कीबोर्ड है और 16 एमबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया 3310 में ऑपरेटिंग सिस्टम नोकिया सीरीज 30+ है। फोन में 3.5 mm की हेडफोन जैक है। एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है। फोन में सांप वाला गेम भी है। नोकिया 3310 में डुअल सिम सपोर्ट है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने फरवरी में बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पहली बार नोकिया 3310 को लॉन्च किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features