राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। लालू यादव ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया।
#बड़ी खबर: UP के इन शहरों की हवा कर सकती है आपको बीमार, लखनऊ 3 नंबर पर…
लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान कुछ चुनिंदा लोगों पर ही कार्रवाई क्यों हुई। लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, “नोटबंदी के दौरान किसी महेश शाह के यहाँ 13 हज़ार करोड़ का काला धन मिला। वह किस शाह का Cousin Brother था? उसपर किसी IT/CBI और ED की कार्यवाई क्यों नहीं हुई? ई है तोहार नोटबंदी??”
लालू ने संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष में शामिल 22 दल बुधवार को काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कर गरीबों को लाभ देने के बहाने अमीरों और बड़े लोगों को फायदा पहुंचाया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। राजद की अगुवाई में बिहार की विपक्षी पार्टियों ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर इसे ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features