यहां संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात सुभाषचंद्र कुशवाहा के पुत्र डॉ. अंकित कुशवाहा को जब अमेरिका में सम्मानित किया गया तो पूरा महकमा खुशी से झूम उठा। डॉ. अंकित को यह सम्मान कोरोना की जंग में न्यूयॉर्क के जैकोबी मेडिकल सेंटर के अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर रॉबर्ट टी ने मरीजों की सेवा और उनकी गुणवत्ता में सुरक्षात्मक सुधार के लिए प्रदान किया है। अंकित ने राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई की। भाभा रिसर्च सेंटर, टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट और बेंगलुरू स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से शोध किया। डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई के लिए उसका चयन अमेरिका के जैकोबी मेडिकल सेंटर में हुआ। यह उसका अंतिम वर्ष है। पढ़ाई के दौरान ही अंकित ने कोरोना की लड़ाई में एक सौ डाक्टरों की टीम भी तैयार की और इस जंग में जीत हासिल करने के लिए जुट गया। वह जैकोबी मेडिकल सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर भी है। सम्मान के साथ ही मेडिसिन डिपार्टमेंट ने परिवार को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अंकित ने ऐतिहासिक समय के दौरान साहस, धैर्य, शक्ति और करुणा का प्रदर्शन किया। निडर होकर कर्तव्यों का पालन किया और बीमार मरीजों की देखभाल की। अंकित एक रोल मॉडल चिकित्सक और वास्तव में असाधारण इंसान है। उसके उत्कृष्ट कार्य, नैतिकता ने स्वयं को और सभी मेडिसिन फैकल्टी और स्टॉफ को विनम्र बना दिया। अंकित को एक ट्रू हीरो कहा गया। पिता ने बताया कि उन्हें उसके सम्मान की सूचना उसके साथियों से मिली। यह हमारे लिए गौरव से भरा पल है, जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।