पंजाब में अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश

पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अमरीका आधारित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल के 7 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल को खत्म किया है और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान करनजीत सिंह उर्फ धनी, जशनदीप सिंह उर्फ माया उर्फ छिल्लर, इश्मीत सिंह उर्फ रिशु, अमृतपाल सिंह उर्फ सपरा और दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल, सभी छेहरटा, जिला अमृतसर के निवासी हैं, और वरिंदर सिंह उर्फ रवि तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी बाबा बकाला साहिब, अमृतसर के रूप में की गई है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल मध्य प्रदेश से हथियार मंगाकर विभिन्न गिरोहों को मुहैया करा रहा था।

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी करनजीत धनी ने अपने भाई जशनदीप सिंह और इश्मीत के साथ मिलकर अमरीका-आधारित दिलप्रीत सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाने के लिए लाई थी। डी.जी.पी. ने कहा कि मॉड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

इस ऑपरेशन के बारे में अन्य जानकारी सांझा करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी कर राज्य में अपराधी तत्वों को सप्लाई किए जा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद थाना और सी.आई.ए.-2 के डी.सी.पी. इंवैस्टीगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर की देख-रेख में विशेष अभियान चलाकर छेहरटा और बाबा बकाला के इलाकों से आरोपियों को काबू कर लिया गया। इस संबंध में एफ.आई.आर. नंबर 234, दिनांक 29.10.2024 को अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में असला एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com