पंजाब सरकार ने व्यापक प्रशासनिक किया फेरबदल, तत्काल प्रभाव से 6 IAS व 26 PCS के कामकाज में तब्दीली

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी के 6 IAS और 26 PCS अफसरों का या तो तबादला कर दिया है या फिर इन्हें अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डायरेक्टर स्पोटर्स डीपीएस खरबंदा को उनके सभी विभागों के अलावा कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सिंचाई विभाग की विशेष सचिव परमपाल कौर सिद्धू को उनके इस विभाग के अलावा अतिरिक्त निदेशक प्रशासन खेतीबाड़ी विभाग और महिलाआयोग की सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनीत कुमार के पास अब केवल एडिश्नल सेक्रेटरी पर्सोनल का ही कार्यभार रहेगा। उनसे शेष विभाग ले लिए गए हैं।

हरगुणजीत कौर को एडिशनल सेक्रेटरी कोआप्रेशन के अलावा एमडी पंजाब स्टेट कोआप्रेटिव बैंक लगाया गया है। अमृत सिंह को एएमडी मार्कफैड लगाया गया है, जबकि संदीप कुमार को एडीसी डेवलपमेँट लुधियाना लगाया गया है।

PCS अफसरों में करनैल सिंह को उनके पुराने विभाग के साथ साथ राज्य चुनाव आयोग का सचिव लगाया गया है। राहुल गुप्ता को संयुक्त सचिव कृषि व मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग में लगाया गया है। रविंदर सिंह को एडिश्नल सेक्रेटरी वन विभाग, अनुपम कलेर को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी नियुक्त किया गया है।

पीसीएस दलजीत कौर मंडल आयुक्त जालंधर के दफ्तर में एडिश्नल कमिश्नर ,परमदीप सिंह सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदकोट,राजदीप कौर को एडीसी जनरल फिरोजपुर, ज्योति बाला सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अमृतसर,चंदरदीप सिंह एडीसी जनरल मुक्तसर सािहब ,दरबारा सिंह डिप्टी डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज जालंधर, नरेंद्र पाल सिंह एसडीमए धर्मकोट , उनके पास सहायक आयुक्‍त जनरल मोगा का चार्ज भी रहेगा।

नवराज सिंह बराड़ को भूमि अधिग्रहण कलेक्टर नगर सुधार ट्रस्ट लुधियाना लगाया गया है। नितिश सिंगला को एएमडी पीआरटीसी, पूनम सिंह एसडीम फरीदकोट, राजेश कुमार शर्मा एसडीएम खडूर साहिब, रोहित गुप्ता संयुक्त आयुक्त नगर निगम अमृतसर, जीवन जोत कौर एसडीएम मूणक, अल्का कालिया एसडीमए मजीठा, अंकुर मोहिद्रू डिप्टी डायरेक्टर लोक निर्माण विभाग प्रशासन, सूबा सिंह सहायक आयुक्त जनरल संगरूर तैनात किया गया है।

रंदीप सिंह हीर एसडीएम दसूहा, नवदीप कुमार एसडीएम रामपुरा फूल, शायरी मल्होत्रा संंयुक्त आयुक्त नगर निगम जालंधर, करमजीत सिंह को एसडीएम भवानीगढ़, तरसेम चंद को भूमि अधिग्रहण कलेक्टर गमाडा लगाया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com