यूपी के उन्नाव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ यात्री जान बचाने को चलती ट्रेन से कूद गए। ट्रेन डेरेलमेन्ट की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब उन्नाव स्टेशन के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियां तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गईं।
 हादसा होता देख कुछ यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे। अभी तक घायलों की कोई सूचना नहीं मिली है। मौके पर रेलवे की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				
		
		