Bhopal : शिवपुरी निवासी 35 वर्षीय दीपक रजक ने शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित भूतबंगला में पत्नी पूनम की निर्मम हत्या कर दी। रजक इन दिनों सुभाष नगर में रहने वाले अपने भाई के साथ रह रहा था। तीन साल पहले उसकी पूनम से शादी हुई।देखें विडियो: लड़कियां बदल रही थी कपडे, तभी वहां पहुंचे कुछ लड़के, और किया…
टीआई मनीष मिश्रा के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे दीपक किराए का मकान ढूंढ़ने के बहाने पूनम को साथ लेकर घर से निकला। शाम को दोनों भूतबंगला पहुंचे।
यहां आरोपी ने अपने शक का जिक्र किया। जिस पर दोनों की बहस हुई। इस पर आरोपी ने जेब में रखे पेपर कटर से उसका गला रेता फिर उसका सिर कुचल दिया। खुद ही कोहेफिजा थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।