गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को हटाए जाने पर फिल्म ‘न्यूड’ के डायरेक्टर रवि जाधव खासे नाराज हैं। उन्होंने इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रोटेक्शन दे रही है तो हमारी फिल्मों के लिए इस तरह के फैसले क्यों लिए जा रहे हैं।
Bigg Boss 11: घर से निकलने के बाद इस वेब सीरीज में हिस्सा बनेंगी हिना
दरसअल गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 13 सदस्यीय जूरी को बिना बताए ही इन फिल्मों को हटा दिया। इस फैसले से नाराज IFFI जूरी प्रमुख सुजॉय घोष ने इस्तीफा भी दे दिया है। आपको बता दें कि सुजॉय कहानी जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक सुजॉय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फैसले पर हैरानी जताई है। हालांकि इस मामले पर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं फिल्म ‘एस दुर्गा’ के डायरेक्टर सनल शशिधरन और फिल्म ‘न्यूड’ के निर्देशक रवि जाधव ने मंत्रालय के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।
रवि ने कहा कि ये बिलुकल गलत तरीका है। वह तीन से चार महीने पहले फॉर्म भरते हैं और फाइनल लिस्ट का वो कब से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को हटाए जाने की वजह अब तक मंत्रालय ने नहीं बताई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे आज पता चला है कि सुजॉय घोष ने इस्तीफा दे दिया है। मैं उनका शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मंत्रालय के इस फैसले को लेकर नाराजगी दिखाई है।
रवि जाधव ने कहा है कि अब वो इस मामले में कानून की सहायता लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी से सबको पूरी उम्मीद है। उन्होंने चाहे अभी उन लोगों की फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जब इस फिल्म को देखेंगी तो फिल्म फेस्टिवल में इसे जरूर चलने देंगी।