नई दिल्ली। प्रभु की लीला कोई न जाने, उनका हर काम हमारी सोंच और समझ से परे होता है। इसका सबूत है यह कहानी। दरअसल हर मायने में यह एक ऐसी घटना है जो साधारण और सरल रूप में अपनी बात कह देती है। योगी सरकार के आने के बाद से लोगों को भाजपा से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। अब लोग सीधे तौर हिंदुत्व का झंडा लहरा रहे हैं और राम मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं।

यह जो बात है, वो कहीं और की नहीं बल्कि यूपी की ही है। रामनवमी के अवसर पर एक भक्त हनुमान बनकर यह बात एक मुस्लिम व्यक्ति से कहता है। जिसपर उसे शानदार जवाब मिलता है। इसलिए इस वाक्ये की चर्चा आज आप से की जा रही है।
जब हनुमान जी सवाल पूछते हैं कि काय बेटा… तुम हमारे प्रभु का मंदिर काय नहीं बनने दे रहे। तो इसपर मुस्लिम भाई जवाब देते हैं कि ऊपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं। इसलिए आस्था रखो मंदिर में बनेगा और भगवान भी बसेंगे। तो यह है मुस्लिम भाई का प्रेम जो अब निकल रहा है। भले ही इसका कारण चाहे जो भी हो।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					