पर्दे पर 18 साल बाद लौटेगी अपने की कहानी, संग दिखेगे Sunny Deol और बॉबी देओल

साल 2007 में निर्देशक अनिल शर्मा की फैमिली ड्रामा फिल्म अपने (Apne) को रिलीज किया गया था। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धूम मचाने वाली इस मूवी में देओल परिवार के सदस्य यानी धर्मेंद्र, सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा किया था। इस मूवी को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन पारिवारिक कहानी वाली फिल्म भी माना जाता है।

लंबे समय से अपने के सीक्वल (Apne 2) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब अनिल शर्मा ने खुद अपने 2 की मेकिंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और ताजा अपडेट दिया है, जिसे जानकार सिनेप्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।

अपने 2 को लेकर क्या बोले डायरेक्टर
हाल ही में अनिल शर्मा ने न्यूज 18 को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में खुलकर बात की है। जिनमें अपने 2 का नाम भी शामिल रहा। इस मूवी को लेकर निर्देशक ने कहा है- अपने 2 की कहानी पर काम चल रहा है और स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो गई है। इस बात की पुष्टि करता हूं कि आपको अपने 2 में सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ नजर आएंगे।

दोनों से बातचीत चल रही है। बस समय निकालकर एक साथ विचार विमर्श करना है। मुझे यकीन है कि उन्हें इसकी कहानी जरूर पसंद आएगी। जब मैंने देओल फैमिली को अपने की कहानी सुनाई थी तो उस वक्त धर्म पाजी (धर्मेंद्र) की आंखों से आंसू आ गए थे और बॉबी ने मुझे गले लगा लिया था। लंबे समय से इन सबके साथ मेरा रिश्ता खास रहा है, जो अपने 2 के साथ और भी बढ़ जाएगा। इस तरह से डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल स्टारर अपने 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि इस मूवी की अनाउंसमेंट 5 साल पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की गई थी।

अपने 2 में नजर आएगा ये स्टार किड
जब अनिल शर्मा द्वारा अपने 2 की घोषणा सोशल मीडिया पर की गई थी, तो उस दौरान उन्होंने ये कन्फर्म किया था कि इस मूवी में देओल परिवार का एक और शख्स नजर आएगा। वह कोई और नहीं बल्कि सनी देओल के बेटे करण देओल हैं। जी हां करण अपने के सीक्वल में अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com