एक प्रेमी और पाकिस्तान में रह रही प्रेमिका के मिलन के बीच भारत-पाक के बीच खींची सफेद लकीर (जीरो लाइन) आड़े आ रही है। चंडीगढ़ के एक युवक को फेसबुक के जरिए पाक में रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था। वह उससे मिलने व निकाह करने के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था।
उक्त युवक फाजिल्का सेक्टर की बीओपी डीआरडी नाथ के पास से शुक्रवार रात 12.22 बजे सरहद क्रास करने का प्रयास कर रहा था कि उसे बीएसएफ जवानों ने पकड़ लिया।
रेलवे ने आम लोगों के लिए 2 लाख से 72 लाख रुपए तक का रखा इनाम
उधर, इस घटना की पुष्टि अबोहर बीएसएफ सेक्टर के डीआईजी ईअपन पीवी ने करते हुए कहा कि काफी पूछताछ के बाद पाक लड़की से प्यार करने की बात सामने आई है। युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।