पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स को बुधवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। बता दें कि आतंकियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया। इस हमले से पहले पोर्ट पर एक धमाका हुआ।
आठ आतंकी ढेर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्वादर पोर्ट पर आठ आतंकियों ने हमला किया था और सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। सरफराज बुगती ने कहा,
आठ आतंकियों ने आज ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उन सभी को मार गिराया है।
ग्वादर पोर्ट चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ का हिस्सा है। क्षेत्र में दशकों से चल रहे अलगाववादी विद्रोह के बावजूद चीन ने भारी निवेश किया है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में चीन के किसी ठिकाने पर आतंकी हमला हुआ हो। इससे पहले अगस्त में हमलावरों ने ग्वादर में चीनी श्रमिकों के एक काफिले को निशाना बनाया था और इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features