पाकिस्तान में हमले के लिए आतंकी ‘पबजी गेम’ से ले रहे ट्रेनिंग
पाकिस्तान के स्वात में आतंकियों ने बन्र थाने पर हमला करने के लिए लोकप्रिय वीडियो गेम प्लेयरअननोन बैटलग्राउंड्स (पबजी) में दिखाए गए गेम का उपयोग किया। इलेक्ट्रानिक निगरानी से बचने के लिए आतंकियों ने संदेश के लिए पबजी चैट रूम का इस्तेमाल किया। उनके इस कदम से अधिकारियों को आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण हो गया।
आतंकियों ने 28 अगस्त को थाने को निशाना बनाया जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।