Breaking News

पाक में बना हुआ कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 105 लोगों की हुई मौत, आंकड़ा 1 लाख के पार

कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में बना हुआ है। यहां पर एक दिन में कोरोना वायरस से 105 लोगों की मौत दर्ज की है। यहां पर अब मरनेवालों की संख्या 2,172 तक पहुंच गई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा  108,000 तक पहुंच गया है।

बता दें कि पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना संकट बना हुआ है। इस वक्त पूरी कोरोना से परेशान है। इस वायरस से अबतक वैश्विक स्तर पर चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंच गया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह से उबर चुके हैं।

पंजाब में 40,819 मामले, सिंध 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा 14,006, बलूचिस्तान 6,788, इस्लामाबाद 5,785, गिलगित-बाल्टिस्तान 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर 412 दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड  24,620 परीक्षण किए हैं वहीं अबतक पूरे देश में 730,453 परीक्षण किए गए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com