भारत के पड़ोसी मुल्क पाक़िस्तान में आगामी इसी महीने में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों को लेकर वहां के तमाम राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ज्यादातर नेताओं के प्रचार में भारत का नाम आ रहा है और भारत के नाम पर वह वोट अपील कर रहे है.
पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज से ताजा मामला जुड़ा हुआ है. यहाँ पर एक सभा में पीएमएलएन प्रमुख शाहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान जी-20 में जाता है तो उनके दिल में दर्द होता हैं. उन्होंने कहा कि भारत का पीएम मोदी वहां जा के खड़ा होता है और हम तमाशा देखते रह जाते हैं.
यहां के प्रचार पर गौर करें तो पाएंगे कि तमाम नेता भारत की तरक्की से चिढ़े हुए नजर आते हैं. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहवाज शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है, स्टॉक एक्सचेंज भी नीचे जा रहा है, हमारे रिजर्व केवल एक महीने का आयात कर सकते हैं. उन्होंने कहा हमारे निवेशक लंदन और दुबई वापस चले गए हैं और सोच रहे हैं कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में क्या होने वाला है.’