‘पीएम जानते हैं कि उन्हें अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वो हैं केजरीवाल’:बोलीं आतिशी

अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आतिशी ने कहा कि ईडी ने कल अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के घर 16 घंटे तक छापेमारी की। 16 घंटे में ईडी को छापेमारी में क्या मिला। ईडी ने केस तक नहीं बताया। ईडी ने सारे दिखावे खत्म कर दिए हैं और अपना असली रूप सामने रख दिया है कि जो छापे पड़ रहे हैं और जो समन आ रहे वो सिर्फ और सिर्फ एक बाद दिखाती है कि ये अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश है। केजरीवाल छापेमारी से नहीं डरेंगे। यह दिल्ली सीएम के खिलाफ साजिश है।

उन्होंने कहा कि 16 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव के दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड कर लिये। फिर उन्होंने सीएम के निजी सचिव और उनके परिवार के तीन मोबाइल फोन ले लिए। ये था 16 घंटे का ईडी का छापा। पीएम मोदी जानते हैं कि अगर कोई नेता है जो उन्हें चुनौती दे सकता है और उनके खिलाफ आवाज उठा सकता है, तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।

समन का जवाब नहीं देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होने पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘भाजपा और पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी मामले या ईसीआईआर के छापे मारे जा रहे हैं। क्या यह प्रमुख जांच एजेंसी है? आज, ईडी का इस्तेमाल केवल उनके (भाजपा) राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है और अरविंद केजरीवाल इस सूची में नंबर एक पर हैं।

सुबूत मिटाने के लिए ईडी ने सीसीटीवी फुटेज से ऑडियो हटाया: आतिशी
इससे पहले आतिशी ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने तथाकथित आबकारी घोटाले के मामले में ईडी पर सुबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज से ऑडियो हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना ऑडियो के गवाहों के बयान सही व गलत होने के साथ-साथ उनकी गवाही से मेल खाने पर सवाल उठेगा। दरअसल ईडी की पूरी जांच ही फर्जी है। ईडी जांच नहीं कर रही है, बल्कि उसकी जांच में ही घोटाला है।

पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि सोमवार शाम उनकी ओर से मंगलवार सुबह ईडी को एक्सपोज करने का खुलासा करने का ऐलान करने से इसके अधिकारी परेशान थे। इस कारण उन्होंने आम आदमी पार्टी को डराने और चुप कराने के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से ही पार्टी से जुड़े लोगों के घर में छापे मारने शुरू कर दिए। दरअसल भाजपा शासित केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी आम आदमी पार्टी को डराने, धमकाने और दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर कभी किसी नेता के घर पर छापा पड़ता है, कभी किसी नेता को समन आता है तो कभी किसी को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन इस दो साल की जांच में ईडी को अभी तक कोई भी सुबूत नहीं मिला है। आतिशी ने कहा कि सभी बयान फर्जी हैं। ईडी ने सारे बयान में फर्जीवाड़ा किया हुआ है। ईडी के बयान लेने के बाद कई गवाह सामने आए और उन्होंने कहा कि उनसे बयान दबावपूर्वक लिया गया है। इनमें से एक गवाह ने तो यहां तक कहा कि ईडी ने बयान लेने के लिए उनके कान पर इतने जोर से थप्पड़ मारा कि कनपटी फट गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com