मुम्बई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान ट्विंकल ने कहा कि पैडमैन देश में पहली बार कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक है।

उसके बाद ट्विंकल ने कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आती कि पीरियड्स जैसी चीज को लोग छिपाते क्यों हैं। लोग ऐसी चीजों को छिपाते हैं, इसलिए वो इस फिल्म का हिस्सा बनीं। उन्होंने आगे ये भी कहाए मैंने हमेशा इस सब्जेक्ट पर बात की है। इस बारे में मैं कई बार लिख भी चुकी हूं। पीरियड्स केवल हमारी सोसायटी में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक टैबू है। ये एक बायलॉजिकल फंक्शन है जिसके बारे में खुलकर बात की जा सकती हैए लेकिन पता नहीं लोग क्यों शर्माते हैं। यही बात हम पैडमैन में बताने की कोशिश करेंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					