अल्फ़ेरेटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने फेसबुक पर कुछ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में एक एलियन कार में बैठा दिख रहा है। वह आम इंसान की तरह कार की सीट बेल्ट लगाए हुए बैठा है।चंद सेकेंड पहले हो गया था ड्राइवर का एक्सिडेंट, तभी हाइवे पर दौड़ती रही बाइक, देखे विडियो..
पुलिस ऑफिसर जॉर्ज गॉर्डन ने इन तस्वीरों को 26 जून को फेसबुक पर शेयर किया था। ऑफिसर ने लिखा कि कुछ चीजें तो आप हर रोज गश्ती के दौरान देखते हैं। बताया गया कि पुलिस ने गश्त के दौरान एक तेज गति से आ रही बईक को रोका तभी उनकी नजर एक कार पर पड़ी, जिसकी सामने वाली सीट पर एक एलियन बैठा नजर आया।
बताया जा रहा है कि कार में इंसान नहीं बल्कि डॉल रखा हुआ था। पुलिस की ओर से ये नहीं बताया गया है कि सीट पर डॉल को क्यों रखा हुआ था।