पंजाब सरकार ने वीरवार को पुलिस विभाग के 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को एक-दूसरे के स्थान पर बदला गया है, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जगह पर नियुक्ति दी गई है।
बड़ा खुलासा: PETN नहीं पेंटिंग के काम आने वाला पदार्थ मिला था यूपी विधानसभा में…
आदेश के अनुसार, डीजीपी (आईवीसी एंड वेलफेयर) हरदीप ढिल्लों को डीजीपी (लॉ एंड आर्डर) लगाया गया है, जबकि डीजीपी (रेलवे) जमिंदर सिंह को डीजीपी आईवीसी लगाया गया है। इसी तरह, डीजीपी-कम-एमडी (पीपीएचसी चंडीगढ़) एमके तिवारी को डीजीपी प्रशासन नियुक्त करते हुए एमडी पीपीएचसी चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एडीजीपी (ला एंड आर्डर) रोहित चौधरी को एडीजीपी रेलवे लगाया गया है, जबकि एडीजीपी प्रशासन आईपीएस सहोता को एडीजीपी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीजीपी आर्म्ड बटालियन जालंधर संजीव कालरा को एडीजीपी वेलफेयर, एडीजीपी सिक्योरिटी बीके बावा को एडीजीपी कम कमांडेंट जनरल होमगार्ड, एडीजीपी जेल गौरव यादव को एडीजीपी सिक्योरिटी, एडीजीपी कम डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर कुलदीप सिंह को एडीजीपी आर्म्ड बटालियन जालंधर नियुक्त किया गया है। आईजी ट्रेनिंग अनिता पुंज को इसी पद पर रखते हुए डायरेक्टर पीपीए फिल्लौर का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। इनके अलावा, डीआईजी एसपीयू राकेश अग्रवाल को आईजीपी सीएम सिक्योरिटी लगाया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features