पुलिस व एसओजी की टीमें लगाकर नशे के सौदागारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। बुधवार को जहां एसओजी ने पाटी पुलिस के साथ मिल कर करीब 12 किलो चरस बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं शुक्रवार देर शाम टनकपुर पुलिस के साथ मिल कर एक तस्कर को दो किलो चरस के साथ धर दबोचा है।
शुक्रवार को यहां एआरटीओ रोड से टनकपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रमेश कश्यप (54) पुत्र टीकाराम निवासी पुरानी गल्ला मण्डी, वार्ड न0 -17, किच्छा, जनपद ऊधम सिंह नगर के कब्जे से दो किलो चरस बरामद की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद के विभिन्न हिस्सों में चरस को तैयार करा कर ऊधमसिंह नगर के साथ ही टनकपुर-बनबसा व नेपाल बार्डर क्षेत्र में सप्लाई करता है। पुलिस टीम में सीओ विपिन चंद्र पंत, एसओ जसवीर सिंह चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, एसओजी प्रभारी विरेंद्र रमौला, कांस्टेबल मतलूब खान, शाकिर अली, मुस्तफा अन्सारी व महेश कुमार शामिल थे। नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई पर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने टनकपुर पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features