भारतीय विशेषज्ञ का दावा- चीन की BRI परियोजना दुनिया के लिए धमकी की तरह
एक टेवीविजन इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन समय का सामना किया जिसकी वजह से उन्हें गलत तरीके से दोषी दिखाया गया। इसलिए वह सोचते हैं कि उनका इस्तीफा देना ही सही है। कुजेन्स्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए बाधा नहीं बनना चाहते।
संभावना है कि कुजेन्सकी के त्यागपत्र के बाद उपराष्ट्रपति मार्टिन विजकारा यह पद संभालेंगे जोकि वर्तमान में कनाडा के लिए पेरूके राजदूत हैं। वह इसलिए भी यह पद संभाल सकते हैं जिससे प्रारंभिक चुनावों को टाला जा सके।
लॉमेकर केइको फुजीमोरी ने अपने भाई केंजी की एक रिकॉर्डिंग जारी करते हुए कहा कि यह सबूत है कि कुजेन्सकी वोटों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे। केइको ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह सरकार सोचती है कि वो सबकुछ खरीद सकती है। लेकिन बहादुर और ईमानदार पेरूवासी बिकने के लिए नहीं है। जारी किया गया वीडियो दिसंबर का है। हालांकि सरकार ने वोट खरीदने जैसी बातों का खंडन किया है।