यदि आपके बच्चे पैक्ड चिप्स या स्नैक्स खाना पसंद करते हैं तो इन्हें खाते वक्त बच्चों पर जरुर नजर रखें. क्योंकि, एक छोटी चूक उनकी जान भी ले सकती है. प्रदेश सरकार में अब 90 नहीं, अब 30 दिन में पास होंगे मकान के नक्शे
प्रदेश सरकार में अब 90 नहीं, अब 30 दिन में पास होंगे मकान के नक्शे
दरअसल, एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के इलुरू में सामने आया है. यहां एक बच्चे ने स्नैक्स के पैकेट में निकले रबर के खिलौने को स्नैक्स समझकर निगल लिया. जिससे उसकी जान चली गई.
बताया जा रहा है कि इलुरु शहर में चार वर्षीय नरिशन कुमार ने अपने पिता से जिद कर स्नैक्स का पैकेट खरीदा. इसे खाते वक्त उसने रबर के खिलौने को स्नैक्स समझकर निगल लिया. जिससे वह बेहोश हो गया.
नरिशन के पिता लक्ष्मण ने बताया कि उसे हमने स्नैक्स का पैकेट खरीद कर दिया. वह उसे खा रहा था कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे तत्काल हम हॉस्पिटल ले गए तो पता लगा उसने रबर का खिलौना निगल लिया था. जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					