प्राण प्रतिष्ठा: अमिताभ, विराट सहित कई उद्योगपतियों ने अयोध्या के होटलों में कराई बुकिंग

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, बैल कोल्हू (सरसों का तेल) के मालिक घनश्याम खंडेलवाल सहित कई उद्योगपतियों ने होटलों में बुकिंग करा ली है। सेलिब्रेटी के नाम पर फर्जी बुकिंग रोकने के लिए बुकिंग की नई व्यवस्था लागू की गई है। निमंत्रित विशिष्ट जनों के लिए आवंटित कोड के मिलान के बाद ही अंतिम रूप से बुकिंग की जा रही है। होटलों की सुरक्षा को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।

हालांकि शहर में अब तक 100 से ज्यादा सेलिब्रेटी और उद्योगपतियों ने होटलों में बुकिंग करा ली है। सुरक्षा कारणों से उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं कि वे कहां ठहरेंगे। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर विराट कोहली सहित कई अन्य की बुकिंग प्रक्रिया में है।

सिविल लाइंस में ही एक अन्य होटल में उद्योगपतियों में अमित मटैनिक के मालिक, सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज के मालिक आरके सिन्हा, उद्योगपति पारिख, प्रमोद चौधरी, मयंक अग्रवाल, संजय कुमार सारवानी, सेंट्रल ऑडिट एजेंसी के निदेशक आशुतोष शर्मा, सांसद रेड्डी (पूरा नाम स्पष्ट नहीं), यूपीपीसीएल के एमडी ने बुकिंग करा ली है। हाईवे स्थित एक होटल में शिवसेना के नेताओं की बुकिंग की जा रही है। नहरबाग स्थित होटल में कलाकार ठहरे हैं। साहबगंज स्थित एक होटल में वीआईपी की बुकिंग है। कई अन्य होटलों में भी बुकिंग का काम तेज है। किसी ने 20 जनवरी तो किसी ने 21 जनवरी से बुकिंग कराई है। सभी लोग 22 से 23 जनवरी तक रह सकते हैं।

होटल में बुकिंग के लिए सुरक्षा कारणों से नई व्यवस्था लागू की गई है। एक होटल मालिक ने बताया कि बुकिंग के लिए सूचना तो कई सेलिब्रेटी और उद्योगपतियों ने की है, लेकिन उनको दिए गए कोड के मिलान के बगैर बुकिंग फाइनल नहीं की जा सकती है। ऐसा विशिष्ट जनों के नाम पर फर्जी बुकिंग रोकने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। वीवीआईपी और उद्योगपतियों के होटल में रुकने के मद्देनजर होटलों को सुरक्षा घेरे में लिए जाने की कवायद शुरू की गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com