पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला कर भागे भारत के जाने-माने व्यापारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के लगभग सभी स्टोर्स पर ताला लग गया है। इस बीच बॉलीवुड से बेहद चौंका देने वाली खबरें आ रही है। गीतांजलि ग्रुप के नक्षत्र और जिली जैसे ब्रैंड्स को प्रमोट करने वाले सेलिब्रिटीज ने मेहुल पर बकाया रकम न चुकाने और गड़बड़ियां करने के आरोप लगाए हैं। 
इन दिनों पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि कंगना ने 2016 में नक्षत्र का इंडॉर्समेंट किया था और गीतांजलि ग्रुप ने अभी तक कंगना की पूरी फीस नहीं दी है। उनकी कंपनी पर अभी तक काफी रकम बकाया है।
केवल कंगना ही नहीं कंपनी के जिली ब्रैंड का इंडॉर्समेंट कर चुकी बिपाशा बसु ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया है। बिपाशा ने टेक्स्ट मेसेज के जरिए ईटी को बताया, ‘मेरे मैनेजर ने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त होने के बाद जिली को मेरी पिक्चर्स का इस्तेमाल करने से रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद वे विदेश में भी मेरी पिक्चर्स का इस्तेमाल करते रहे और इस वजह से मुझे बहुत से जूलरी इंडॉर्समेंट नहीं मिले।’
आपको बता दें कि बिपाशा को नीरव मोदी ने अपनी जूलरी के लिए ग्लोबल ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया था। बिपाशा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच में नीरव मोदी के 11,400 करोड़ रुपये के खुलासे के बाद बिपाशा ने उनके लग्जरी ब्रैंड से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं।
हालांकि कंपनी के जिली ब्रैंड की मौजूदा ब्रैंड एंबेसडर कृति सैनन के एजेंट ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। क्वॉन एंटरटेनमेंट के को फाउंडर विजय सुब्रमण्यम, जो कि कृति सैनन के प्रतिनिधि हैं, ने कहा कि यह मामला उप न्यायिक है। इसलिए हम इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। प्रियंका की मैनेजमेंट टीम ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके विज्ञापनों के लिए उतना पैसा नहीं दिया गया, जितना कॉन्ट्रैक्ट में लिखा गया था। हालांकि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की अरबपति हस्तियां नीरव मोदी के क्लाइंट रहे हैं। उनका सीधे तौर पर तो नीरव मोदी से कनेक्शन नहीं था लेकिन, घोटाले खुलने के बाद से उनका नाम भी बदनाम हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features