प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के रिलेशनशिप को लेकर आए दिन एक नई चर्चा पढ़ने और सुनने को मिल रही है. पहले इस कपल की सगाई और अब अक्टूबर महीने में शादी की खबरें छाई हुई हैं. इसी के साथ इस कपल के बारे में एक और अपडेट एक हॉलीवुड न्यूज साइट पर छाया हुआ है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि निक अब जल्द प्रियंका के न्यूयॉर्क वाले लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं.
हॉलीवुड वेबसाइट E!News के मुताबिक, ‘निक और प्रियंका जल्द ही एक्ट्रेस के न्यूयॉर्क वाले लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं. दोनों लिव इन रिलेशनशिप के बारे में सोच रहे हैं. यही नहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो निक प्रियंका के घर में परमानेंट शिफ्ट होना चाहते हैं.’
खैर निक और पिसी का जो भी अगला कदम होगा उस पर मीडिया की पैनी नजर है. इस कपल का गहरा और हेल्दी रिलेशनशिप बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाया हुआ है.
फिल्मों की बात करें तो प्रियंका बॉलीवुड में सलमान की फिल्म भारत को छोड़ने को लेकर भी छाई हुई हैं. इस फिल्म को छोड़ने के बाद अब इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये फैसला प्रियंका ने निक संग शादी के चलते लिया है. गॉसिप गलियारों में इस जोड़ी की वेडिंग डेट की रिपोर्ट्स आ रही हैं जिनके मुताबिक ये कपल अक्टूबर माह में शादी रचा सकता है. अब इन सब चर्चाओं में कितनी सच्चाई है ये तो सही वक्त पर ही पता चलेगा…