प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को सौगात देने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में दो दिवसीय प्रवास पर काशी आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने काशी आगमन के लिए 19 और 22 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की है।
पीएम आगमन की सूचना के बाद प्रशासन और भाजपा संगठन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी काशी प्रवास के दौरान पूर्वांचल के लिए बहुप्रतिक्षित अमूल दूध प्लांट सहित पांच हजार करोड़ रुपये के 20 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास में संत शिरोमणि रविदास मंदिर भी जा सकते हैं और वहां उनकी प्रतिमा के अनावरण के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हुए कामों को भक्तों को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम भाजपा संगठन की अलग अलग बैठक भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री काशी के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ भी संवाद कर पिछले 10 वर्षो में हुए विकास पर चर्चा करेंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के आधार पर उनके काशी प्रवास की तिथि और अन्य योजनाएं तय की जा रही हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features