पिछले साल भी इस इलाके के ऊपर ऐसी चमकीली चीजनजर आई थी। इस बार तो एक साथ दो-दो उड़नतश्तरी(UFO) देखे जाने का दावा किया जा रहा है। बकायदा, इस घटना की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर हमारे बीच है।
ये है रियल लाइफ ‘इमरान हाशमी’, इसकी एक Kiss के लिये लाखो डॉलर लुटाने को तैयार सेलिब्रिटी
उस रात अचानक लोगों को आसमान में हीरे की तरह कोई चमकती चीज आसमान में दिखी। वह उड़नतश्तरी ही थी ‘शायद’। इसके ठीक ऊपर उससे भी बड़ी उड़नतश्तरी खड़ी थी। तभी बड़े वाले यूएफओ का दरवाजा खुला और छोटी वाली उड़नतश्तरी उसके अंदर दाखिल हो गई।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों चमकीली चीज गायब हो गई। गौर करने वाली बात यह है कि जिस जगह यह घटना घटी वहां हीरा भारी तादाद में पाया जाता है।
‘द साइबेरियन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक यह घटना रूस के याकूतिया में घटी। एक तरफ लोगों के बीच वीडियो ने कोहराम मचा रख है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features