फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग से पहले नर्वस नजर आईं आलिया भट्ट…

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए आलिया ने बताया कि ये उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है। ‘डार्लिंग्स’ में आलिया भट्ट सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ को प्रोड्यूसर हैं। अपनी वैनिटी वैन से ब्लैक-व्हाइट तस्वीरों में, आलिया कागज का एक टुकड़ा पकड़े हुए शूटिंग के लिए तैयारी करती नजर आ रही है, जाहिर तौर पर शॉट देने से पहले अपने डायलॉग्स को पढ़ रही है। ‘डार्लिंग्स’ के सेट पर पहला दिन’ सोशल मीडिया पर लिख आलिया ने बताया कि वो काफी नर्वस हैं और फैन्स से उन्हें गुडलक विश करने को कहा।

फिल्म के लिए काफी नवर्स हैं आलिया

आलिया ने फोटो पोस्ट कर लिखा- एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है लेकिन मैं हमेशा पहले एक एक्टर रहूंगी (इस केस में एक बहुत ही नर्वस एक्टर) मुझे नहीं पता कि यह क्या है .. एक नई फिल्म शुरू करने से एक रात पहले मुझे अपने पूरे शरीर में यह नर्वस झुनझुनी और एनर्जी सी लगती है। .. मैं पूरी रात अपनी लाइनों भूल ना जाऊं ऐसे सपने देखती हूं। .. उछल-कूद करती हूं .. मुझे यहीं लगता रहता है कि कहीं लेट ना हो जाऊं!

फैन्स से आलिया ने की ये अपील

आलिया ने आगे लिखा ‘मुझे लगता है कि यह एहसास कभी दूर नहीं होगा.. और ऐसा होना भी नहीं चाहिए – क्योंकि नर्वस होना.. और अनिश्चित महसूस करने का मतलब है कि आप वास्तव में परवाह करते हैं।’ और अंत में अपने फैन्स से कहा, ‘मुझे शुभकामनाएं दें (मुझे अपने को-स्टार्स @itsvijayvarma @shefalishahofficial @roshan.matthew से मैच करने के लिए इसकी आवश्यकता होगी)

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। अब फिल्म के रिलीज पर निगाहें टिकी हुई हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र और एसएस राजामौली की आरआरआर में नजर आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com