हाल ही में खबर आई थी ऐश्वर्या राय ने अपनी अगली फिल्म ‘दिन और रात’ के लिए फीस बढ़ा दी है। अब 44 साल की ऐश एक फिल्म के 10 करोड़ रुपए चार्ज करेंगी। इसी के साथ ऐश्वर्या का नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में शामिल हो गया है।
अरे बाप रे! अनुष्का के बाद दिशा पटानी ने चोरी छिपे रचाई शादी, विडियो हुआ वायरल
अब एक और बड़ी खबर ये है कि ऐश और अभिषेक ने बांद्रा में 21 करोड़ रुपए का घर खरीदा है। इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐश और अभि जलसा छोड़कर इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे। ऐश का नया घर 5500 sq ft में फैला हुआ है।
Architectural Digest के मुताबिक, सोनम कपूर, ऐश की पड़ोसी होंगी। सोनम ने भी 7000 sq ft में फैला डुपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। सोनम के घर की कीमत 35 करोड़ रुपए है। ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि इस अपार्टमेंट के अलावा दोनों के पास दुबई में एक विला और वर्ली के Skylark Towers में भी एक अपार्टमेंट है। इसी टॉवर में अनुष्का और विराट ने भी 41 करोड़ का 5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फन्ने खां’ के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म ‘रात और दिन’ की शूटिंग करेंगी। इस फिल्म में ऐश डबल रोल में नजर आएंगी। इसी फिल्म के लिए ऐश ने अपनी फीस बढ़ाई है। प्रोड्यूसर भी ऐश को 10 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हो गए हैं।
फिल्म ‘रात और दिन’ एक्ट्रेस नरगिस पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए संजय दत्त से भी बात की गई थी और उन्होंने भी इसके लिए अपनी रजामंदी दी थी। डबल रोल की बात करें तो ऐश अपनी पहली फिल्म ‘इरुवर’ में भी डबल रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म ‘जींस’ में भी डबल रोल में थीं।